फोटो-पुणे-महाराष्ट्र में आयेाजित समारोह में गृहमंत्री अमित शाह सतीश कपरूवाण को पुलिस पदक से नवाजते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पैनखंडा के सतीश कपरूवाण को सराहनीय सेवाओ के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया। पुणे मे भारत के गृहमंत्री ने श्री कपरूवाण को पदक देकर सम्मानित किया ।
गृहमंत्रालय के अधीन दिल्ली मे सेवारत पैनख्ंाडा जोशीमठ के चैडारी निवासी सतीश कपरूवाण को उनकी उल्लेखनीय सेवाओ के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। हाॅलाकि इस सम्मान की घोषणा वर्ष 1918 मे ही हो गई थी। लेकिन बीते दिवस पुणे मे आयेाजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक एव पुलिस महानिरीक्षक के सम्मेलन मे गृह मंत्री अमित शाह ने श्री कपरूवाण को पदक देकर सम्मानित किया।
पैनखंडा जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के चैडारी निवासी सतीश कपरूवाण की प्रांरभिक शिक्षा जीआईसी जोशीमठ मे हुई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद सतीश ने स्टेनोग्राफी से आईटीआई भी किया था। लेकिन छात्रजीवन से ही खेलो मे रूचि के चलते उन्होने पैरामिलिट्री फोर्स मे ही जाना उचित समझा और बाद मे गृह मंत्रालय से सबंद्ध होकर सेवाए करने लगे। उनके कुशल ब्यवहार व उच्च सरानीय सेवाओ के लिए ही उन्है इस सम्मान से नवाजा गया हैं।
पैनखंडा के सतीश कपरूवाण को सम्मान मिलने पर पैनखंडा व जनपद चमोली मे खुशी की लहर है। बदरी-केदार मंदिर समिमि के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, राज्य मंत्री रामकृष्ण सिह रावत, पैंनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र सती,,पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, नगर पालिका जोशीमठ के पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण जोशीमठ नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार सहित अनेक गणमान्य लोग्रो ने श्री कपरूवाण को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे जाने पर हर्ष ब्यक्त करते हुए इसे पैनख्ंाडा का सम्मान बताया है।












