आपको बता दें कि आगामी विधानसभा 2022 को सकुशल संपन्न करवाने के लिए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे, जिसके अनुपालन में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में एसडीएम कालसी थानाध्यक्ष कालसी के नेतृत्व में पुलिस और बीएसएफ द्वारा संयुक्त रुप से थाना कालसी क्षेत्र में मुख्य रूप से हरिपुर बाजार, कोठी तिराहा, कालसी बाजार, पुरानी कालसी तथा रोवाडा आदि स्थानों पर संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया।
साथ ही जनता को अधिक से अधिक वोट करने, किसी लोभ लालच में ना आकर निष्पक्ष वोट करने, किसी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन में प्रलोभित करने की सूचना थाने को देने हेतु जागरूक किया गया। एवम कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस का सहयोग करने हेतु बताया गया। साथ ही वर्तमान में कोविड.19 ओमिक्रोन के अधिक प्रभाव को देखते हुए उसकी गंभीरता को अवगत करा कर राज्य सरकार द्वारा निर्गत किए गए निर्देशों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया।
उत्तराखंड समाचार के लिए विकासनगर से विजयपाल सिंह भंडारी की रिपोर्ट












