सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
कोविड़-19 संक्रमण अभी पूर्ण रूप से समाप्त नही हुआ है,मगर लोग फिर से मास्क न पहनने की गलती करके कोरोना वायरस को न्यौता दे रहे है। वर्तमान समय में कोविड संक्रमण की द्वितीय लहर से रोकथाम हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। प्रचलित कर्फ्यू में जन सामान्य के लिए काफी छूट दी गयी है, परन्तु इतनी भी छूट नहीं दी गयी है, कि लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क के ही विचरण करें, और कोविड नियमों का पालन भी न करें।
आज पुलिस उपाधीक्षक,रुद्रप्रयाग श्री गणेश लाल कोहली द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग सीमा पर स्थित सिरोबगड़ बैरियर पर पहुंचकर,बाहर से आने वाले लोगों,पर्यटकों तथा वहां पर की व्यवस्थाओं इत्यादि को चेक किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया, कुछ लोगों द्वारा कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है,उनके द्वारा ऐसे लोगों के विरुद्ध चालानात्मक कार्यवाही की गई।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस,जनपद रुद्रप्रयाग के निवासियों की सुरक्षा के प्रति सजग एवं संवेदनशील है। जनपद में बाहर से आने वाले पर्यटकों से अनुरोध है कि,वे जनपद में आने हेतु कोविड नियमों का पालन करते हुए ही जनपद में आयें तथा जनपद के अन्दर भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें। इसी प्रकार से जनपद के सभी निवासियों से अपील है कि,कोरोना महामारी का खतरा अब भी बरकरार है तथा कोविड से बचने हेतु सुझाये गये नियमों का अवश्य पालन करें। मास्क ही है सबसे पहला रोकथाम।












