देहरादून के अंतर्गत पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा नागथात से रखटाड़, क्वासा, मैसासा निर्माणाधीन मोटर मार्ग में चौड़ीकरण एवं सोलिंग, पेंटिंग का कार्य बहुत ही घटिया गुणवत्ता वाला बन रहा है।
डामरीकरण का कार्य इतना घटिया हो रहा है कि पीछे से उखड़ रहा है। जिस घटिया गुणवत्ता कार्य का क्षेत्रवासी काफी रोष में है। निर्माणाधीन कार्य शर्मनाक है। इसकी जानकारी सम्बंधित सचिव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड शासन, मुख्य अभियंता तथा जिलाधिकारी देहरादून को निर्माण कार्य में सुधार हेतु शिकायत पत्र कार्यालय में सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।