हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ और पहाड़ी लोगो पर की गई टिप्पणी की यहां पर सोशल मीडिया से लेकर चौक चौराहे तक आमजनों के द्वारा घोर निंदा की जा रही है। विधानसभा के पटल पर की गई टिप्पणी पर लोगो का गुस्सा फूट पड़ है।
शनिवार को थराली मुख्य बाजार में राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओ ,कार्यकर्ताओ और स्थानीय व्यापारियों ने भी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा दिये गए बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए मंत्री प्रेमचंद की शवयात्रा निकालते हुए थराली बाजार में मंत्री का पुतला दहन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग हैं। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत, कुंदन सिंह बिष्ट, व्यापारी राजेंद्र गुसाईं, राजेंद्र नेगी,प्रेम कुमार, सुरेंद्र नेगी, मंजीत पिमोली, कुंवर सिंह रावत सहित कई अन्य लोगों मजूद थें।