फोटो- स्टेडिमय निर्माण को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नागरिक उडडयन विभाग की अनापत्ति के बाद भी स्टेडियम को लेकर धरना जारी है।
पैनखंण्डा जोशीमठ मंे स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन जारी। तीसरे दिन मारवाडी वार्ड के नागरिक धरने पर बैठे। पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति के आवहान पर रविग्राम में स्टेडियम निर्माण के लिए वर्षो से मांग की जाती रही है।, स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम दर्ज कराने के लिए लगातार पत्राचार किया जाता रहा, लेकिन जब मुख्यमंत्रियों की घोषणा के वावजूद कार्यवाही नही हुई तो पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति ने राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार करते हुए आंदोलन व धरना-प्रदर्शन शुरू किया।
इस बीच बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने नागरिक उडडयन विभाग से उक्त भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तान्तरित कराए जाने के लिए अनापत्ति प्राप्त करते हुए शासनादेश की प्रति को पैनखंण्डा संघर्ष समिति को प्रेषित की। लेकिन संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि जब तक उक्त भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज कागजात नहीं हो जाती तब तक आंदोलन व धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के अनुसार पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति की शुरू से ही यही मांग रही है कि उक्त भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तान्तरित की जाय। उनका कहना है कि उडउयन विभाग की अनापत्ति मिलने के बाद अब उक्त भूमि के खेल विभाग के नाम हस्तान्तरित होने के आसार बढ गए है्र। उन्होंने विधायक श्री भटट से इसके लिए भी पैरवी करने का आग्रह किया।
इधर क्रमिक धरने के तीसरे दिन मारवाडी वार्ड के नागरिको के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी धरने मे शामिल हुए। धरने मे बैठने वालों मे मारवाडी वार्ड के सभासद प्रदीप भटट,संतोष पंवार, सुमित सती, अमित सती, विवेक सती, पंकज रावत, प्रभात सती, विक्की सती के अलावा देवश्वरी साह, मीना डिमरी, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, ओमप्रकाश डोभाल, सौरभ सिंह, कुलदीप खंण्डेलवाल,अमित डिमरी, महेन्द्र नंबूरी, वीरेन्द्र नेगी, सनोद डिमरी, ललित थपलियाल व विक्रम भुज्वांण आदि अनेक लोग शामिल हुए।