गैरसैँण। इंद्र धनुष अभियान के तहत ब्लाक के दूरस्थ और अंतिम गांव पुनगांव में सी एच सी गैरसैंण के अधीक्षक मणीभूषण पंत के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अधीक्षक द्वारा इंद्रधनुष के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को पूर्ण टीकाकरण करवाने का आह्वान किया गया।
ग्रामीणों को तम्बाकू और एल्कोहल के सेवन से होने वाले नुकशान जैसे हाईपरटेंशन, डाइबिटीज और कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। डा0 मणीभूषण पंत ने बताया कि शिविर में 84 ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया दो मरीजों को चिकित्सीय जांच के लिए सी एच सी गैरसैंण रैफर किया गया। शिविर में फार्मासिस्ट रघुबीर सिंह पंवार एफार्मासिस्ट त्रिलोक सिंह, ए एन एम विमला पंत और यशोदा ने योगदान दिया।