फोटो- जोशीमठ-मलारी रोड पर पुनार पुल का लोकापर्ण करते सीएम त्रिवेन्द्र रावत।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सूबे के सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण का वास्तविक संकल्प तभी पूरा होगा जब सीमांत व दूरस्थ क्षेत्रों का चहुॅमुखी विकास होगा। सरकार इस दिशा मे निरंतर कार्य कर रही है। कहा कि राज्य के 27विकास खंड अंर्तराष्ट्रीय सीमाओ से जुडे है। सीएम ने राज्य मे फिल्म उद्योग को बढावा दिए जाने को राज्य सरकार का रोजगार व पलायन रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। ज्योतिष व आपदा पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया। देव भूमि पब्लिक स्कूल के बच्चो ने शानदार लोकनृत्यो की प्रस्तुति की।
सीएम ने जोशीमठ मे बहुमंजिला पार्किंग व स्टेडियम निर्माण के साथ ही विभिन्न सडको पर पुल निर्माण एंव लंगसी से द्वींग-तपौण-लाॅजी, पोखनी सडक निर्माण कराने की घोषणा की।
सीएम रावत यहाॅ जोशीमठ-मलारी रोड को डबल लेन बनाए जाने का शिलान्यास व पुनार मे निर्मित डबल लेन पुल के लोकापर्ण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार राज्य के छोटे व मझौले किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए कृषको को पहले दो प्रतिशत ब्याज दर पर और अब किसान समूहो को विना ब्याज के ही पाॅच लाख रूपये तक का ऋण मुहैया कराया जा रहा है। मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य मे भूमि बंदोबस्त वर्ष 1960 के बाद नही हुआ है जिसके कारण भी कई किसानो को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। लेकिन एक साथ भूमि बदोबस्त के लिए भारी धन की आवश्यकता होती है इसलिए राज्य सरकार ने दो विकास खंडो से भूमि बंदोबस्त की शुरूवात की है। इससे वर्षो से भूमियों पर काबिज काश्तकारो को मालिकाना हक भी मिलेगा और आसनी से काश्तकारी कर सकेगे। सीएम ने किसानो का नगदी फसलो के अलावा के एरोमेटिक प्लांट लगाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे किसानो की आय मे आशातीत बृद्धि होगी।
फिल्म उद्योग को बढावा देने के लिए राज्य सरकार के संकल्प को दोहराते हुए सीएम ने कहा कि राज्य मे फिल्म उद्यांेग की अपार सभंावनाएं है। कहा कि धारा 370 फिल्म उत्तरकाशी के जखोला गाॅव मे हुई है। और जब इस फिल्म को लोग देखेगे तो अन्य निर्माता/निर्देशको का रूझान भी उत्तराख्ंाड की ओर ब्रढेगा और राज्य को रोजगार के असीम अवसर प्राप्त होगे। उन्होने कहा कि उनका प्रयास है कि राज्य के लोग संवाद लेखन व एक्टिंग का कार्य भी करेे इसके लिए सरकार के स्तर से भी प्रयास किए जा रहे है।
सीएम ने श्री बदरीनाथ के विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि बदरीनाथ के लिए मास्टर प्लान तैयार हो गया है। उनका संपना है कि भगवान बदरीविशाल के दर्शन लोगो को वर्तमान पुलिस स्टेशन व वस स्टेशन से हो और तीर्थयात्री विना धक्का-मुक्की के सीधे मंदिर परिसर मे पंहुच सके। इस पर शीध्र कार्य शुरू किया जाऐगा। इस मौके पर सीएम ने श्री बदरीनाथ वेद-वेंदाग संस्कृत महाविद्यालय के ज्योतिष विभाग के सहायक प्रवक्ता आचार्य डा0 प्रदीप सेमवाल द्वारा लिखी गई पुस्तक’’ज्योतिष एंव आपदा ’’ का विमोचन भी किया।
मुख्य मत्री बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट व बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल की मंाग पर जोशीमठ मे स्टेडियम निर्माण, बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के साथ ही थैंग सडक मार्ग पर पुल निर्माण व अतिरिक्त कार्य के लिए धनराशि दिए जाने, लंगसी से तपौण होते हुए लाॅजी तक मोटर मार्ग निर्माण कराने सहित सीमांत विकास ख्ंाड के निर्माणाधीन सडको पर आवश्यकतानुसार पुलो के निर्माण कराने की घोषणा की।
सभा को संबोधित करते हुए बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने जोशीमठ की जनता की ओर से सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होने अपनी विधानसभा के लिए जो भी कार्य मुख्य मंत्री के सामने रखे सभी को स्वीकृति मिली और कार्य हो रहे है। उन्होने जोशीमठ नगर की पार्किगं समस्या व स्टेडिमय निर्माण की मांग को भी पूरा करने का आग्रह किया ।
जन सभा को संबोधित करते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने मुख्य मंत्री का सीमांत ब्लाक जोशीमठ पंहुचने पर स्वागत करते हुए कहा कि जोशीमठ विकास ख्ंाड के ग्रामीण क्षेत्र आजादी के बाद से भी सडक विहीन है। कही सडक निर्माण तो हुआ लेकिन पुलो की स्वीकृति न मिलने के कारण सडक अधूरी रह गई है। उन्होने डुमक-कलगोठ, करछों व थैंग मोटर मार्गो पर पुलो के निर्माण की स्वीकृति कराने, दूरस्थ गाॅवो मे एएनएव संब सेंटर खुलवाने, जीआईसी उर्गम व जीआईसी तपोवन मे एनसीसी व एनएसएस शुरू कराने,हेलंग-कल्पेश्वर मोटर मार्ग का डामरीकरण कराने, भविष्य बदरी मोटर मार्ग पर पर्यावरण संस्तुति कराने, तपोवन से ब्याध व जाॅैंज गाॅवो को जोडते हुए करछो मोटर मार्ग तक हल्का वाहन मार्ग की स्वीकृति दिलाने के साथ ही दूरस्थ क्षेत्र डुमक-कलागोठ को संचार सुविधा से जोडने की मांग करते हुए सीएम को ज्ञापन भी दिया ।
इससे पूर्व बीआरओ के 21टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने मुख्य मंत्री व आंगतुक अतिथियों का स्वागत किया। बीआरओ के शिवालिका प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता ए0एस0राठौड ने मुख्य मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य मे सडक निर्माण मे बीआरओ की अहम भूमिका रही हैं।बीआरओ वर्ष 1960से ही उत्तरांखड मे सडको का जाल बिछाने के कार्य मे जुटा हैं। कहा कि सडक निर्माण से संबधित किसी भी समस्या का निराकरण मुख्य मंत्री स्तर से बेहद प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। जिसके कारण उन्है कार्य करने मे दोगना उत्साह मिलता है।
मुख्य अभिंयता ने कहा कि बीआरओ ने बडाहोती के समीप रिमखिम तक सडक निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। अब बार्डर पर तैनात जवान जो वर्षो से मलारी अथवा 18किमी प्वाइंटसे पैदल ही सीमां की रक्षा के लिए पंहुचते थे अब आसानी से वाहनो द्वारा वहाॅ पंहुच सकते है। कहा कि जोशीमठ-मलारी डबल लेन सडक का कार्य भी युद्धस्तर पर उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाऐगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर विष्ट,बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रन्द्र उनियाल,जेपी एशासिएटस के जनरल रवि चढढा,एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक डीके मखीजा,, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार, नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर पवंार, भाजपा नेता गोेविंद सिंह पंवार,शंकर सिंह रावत, राकेश भंडारी,, जिपं की पूर्व अध्यक्षा विजिया रावत, नितिन ब्यास , नितेश चैहान, विजय कपरूवाण , अमित सती, प्रवेश डिमरी, देवेश्वरी कपरूवाण , कुलदीप चैहान सहित भाजपा के नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रो के कार्यकर्ता व बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।