पिथौरागढ़। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश पुनेड़ा के नेतृत्व में सिलौली, मडमडगल, भूनीगांव, पुनेडी, लिन्ठ्यूडा, रई, मखौलिया गांव समेत पूरे शहर में सैकड़ों समर्थकों ने कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए जुलूस निकाला।
अधिकांश कार्यकर्ताओं के हाथ में झाड़ू था और उन्होंने श्री पुनेड़ा द्वारा जारी किए गए शपथ.पत्र, संकल्प पत्र का वितरण किया।
श्री पुनेड़ा ने सिल्थाम में आयोजित एक सभा में दोहराया कि वह 24×7 जनता के हित में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करेंगे।












