प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चैत्र नवरात्र से पूर्व शुक्रवार की सिद्धपीठ नवदुर्गा मंदिर का विधि.विधान के साथ शुद्धिकरण.पूजन हुआ।
देवपुजाई समिति जोशीमठ के तत्वावधान मे आयोजित इस विशेष पूजा कार्यक्रम मे जोशीमठ नगर के मारवाड़ी से लेकर सुनील तक की महिला मंगल दलों के साथ ही ग्रामवासी मौजूद रहे।
भगवती दुर्गा, माता भुवनेश्वरी व दाणी देवी के पश्वाओं अवतारी पुरुष ने अवतार लेकर ग्रामवासियों को दर्शन दिए और शुद्धिकरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये।
इसके उपरांत महिलाओं की कीर्तन मंडली के भजनध्कीर्तनों के बीच श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल की मौजूदगी मे जोशीमठ के पीठ पुरोहित पंडित सुशील सती व हितेश सती ने पूरे विधि विधान के साथ शुद्धिकरण प्रकिया पूर्ण की।
देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी ने आगामी 12 अप्रैल से14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चण्डिका उत्सव की प्रक्रिया व परंपरा की विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने नव दुर्गा शुद्धिकरण पूजा मे सम्मलितहुए सभी ग्रामवासियों का देवपुजाई समिति की ओर से आभार ब्यक्त किया।
इस कार्यक्रम मे नव दुर्गा के पश्वा भोला सिंह नामड़, भुवनेश्वरी के पश्वा आदित्य भूषण सती व दाणी देवी के पश्वा अंकित मेहर, के अलावा नरसिंह.नव दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरूवाण, सचिव अनिल नंबूरी, देवपूजाई समिति के सचिव वरुण कवाण, कोषाध्यक्ष बिशम्बर कवाण, समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद प्रसाद भट्ट, वेद प्रकाश सती, रामनारायण भट्ट, देवेंद्र बल्लभ सकलानी, बीकेटीसी के पूर्व डिप्टी सीईओ जे पी नंबूरी, सतीश भट्ट, सरजीत राणा, भरत प्रसाद सती, शाँति प्रसाद शर्मा, राकेश सती, सुशील थपलियाल, विकेटीसी के बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, नरसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरूवाण सहित अनेक लोग मौजूद रहे।