गैरसैंण। अपने मां पिता के साथ चंडीगढ़ से आयी माहिया भी विधान सभा परिसर भराड़ीसैंण में क्वारंटीन में खुस हैं। पिछले दिनों देश के विभिन्न राज्यों से भराड़ीसैंण क्वारंटीन में पहुंचे 284 लोगों में से पोखरी तहसील के रौता गांव के अनूप सिंह और ज्यौति देवी की दुधमुँही दो माह की माहिया भी है।
प्रशासन द्वारा उत्तराखंड विधासभा परिसर भराड़ीसैंण में अधिकारी आवास और डोरमेट्री में प्रवासियों की रहने खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि अच्छा रहता कि महिया अपने परिवार के साथ होम क्वारंटीन में रहती, लेकिन रौता के ग्रामीणों ने गांव में आने पर एतराज करने पर इनकी व्यवस्था भराड़ीसैंण में ही की गई। इन्हें अलग से आवस में गरम पानी, हीटर, अतिरिक्त कम्बल, दूध आदि आवश्यक व्यवस्थायें कर दी गई है। माहिया के माता पिता ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि वह 14 दिनों तक भराड़ीसैंण में ही रहेंगे।
सीएचसी गैरसैंण के अधीक्षक डाँण् मणीभूषण पंत ने बताया कि वह दिन के दो समय चिकित्सीय परीक्षण कर रहे हैं। नवजात शिशु का स्वास्थ्य ठीक है। 24 घंटे के लिए भराड़ीसैंण में दो चिकित्सक डाँण् अनीता और डाँण् फिरोज खान एवं 6 फार्मसिस्ट अरूण जोशी, जोत सिंह, कमलेश नौटियाल आदि तैनात किये गये हैं।