गैरसैंण। छुट्टी पर घर आये सशस्त्र सैना के तीन जावानों को प्रधानाध्यापक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है। ब्लॉक के दूरस्थ गांव स्यूंणी मल्ली के सेना में सेवारत जवान मनोज पुत्र पदम सिंह, धीरज पुत्र त्रिलोक सिंह व नरेंद्र पुत्र जवाहर सिंह जब छुट्टी पर अपने गांव आये तो कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत उन्हें गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में होम क्वारंटीन में रहना पड़ा। इस दौरान तीनों जवानों ने विद्यालय परिसर के अन्दर सौंदरीकरण और सफाई का सराहनीय कार्य किया।
इससे प्रभावित होकर ग्रामीणों और प्रधानाध्यापक घनश्याम ढौंडियाल, सहायक अध्यापक जलमल सिंह रावत व ग्राम प्रधान ध्यान सिंह बिष्ट तीनों जवानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जवानों ने कहा उन्हें जागते हुए हरदम सजग और शारीरिक व्यायाम आदि हरकतों को करते हुए सक्रिय रहने की सीख मिली है। इसीलिए हमने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मास्क पहनकर विद्यालय के सौंदरीकरण और सफाई का कार्य करते हुए क्वारंटीन के दिन व्यतीत किये हैं। सैनिकों ने ग्राम प्रधान, अध्यापकों व ग्रामीणों का धन्यवाद किया ।












