देहरादून। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रातः से ही वर्षा होती रही। दिन में दो से अधिक बार कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। दिन भर बारिश की वजह से मौसम इस कदर ठंडा हो गया जैसे जनवरी का महीना हो।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक दिन पहले से ही बारिश होती रही। पिछले दो रात भी जमकर बारिश होती रही। लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम काफी ठंडा हो गया है। मार्च के महीने में जनवरी का एहसास हो रहा है। देहरादून के कई क्षेत्रों में आज जमकर ओले बरसे। ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। फलों को भी ओलावृष्टि से नुकसान होने की संभावना है।












