प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। बद्रीनाथ विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित करने मे जोशीमठ ब्लॉक का अहम योगदान रहा है, माइग्रेशन वाले बूथों की गिनती के साथ वे जोशीमठ से अच्छे मतों से आगे रहे हैं, इसके लिए जोशीमठ की जनता का आभार।
श्री भण्डारी जीत दर्ज करने के बाद यहाँ मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे थे। पूर्व मंत्री के जोशीमठ पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने शानदार विजय जुलूस निकाला।
अपने संबोधन में नव निर्वाचित विधायक श्री भण्डारी ने कहा कि बद्रीनाथ विधानसभा के लोगों मे कांग्रेस को जिताने का जुनून थाए कार्यकर्ताओं ने ठान लिया था कि भाजपा सत्ता की कितनी भी ताकत झोंक दें पर जिताएंगे राजेंद्र भण्डारी को ही औऱ जोशीमठ की माताओं, बहिनों, युवा साथियों ने यह कर दिखाया।
श्री भण्डारी ने विशाल जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि एक विधायक की ताकत में जितना काम हो सकता है वे उससे भी दोगुना काम करके दिखायेंगे। बद्रीनाथ विधानसभा की पीड़ित व विकास से वंचित जनता को निराश नहीं होने दिया जाएगा।
पूर्व मंत्री ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राजीव गांधी आवासीय विद्यालय को पूर्ववत शुरू कराने, गणाई मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने, पॉलिटेक्निक ढाक में समाप्त किये गए ट्रेड को पुनः शुरू करने, उर्गम सड़क का डामरीकरण व सुधारीकरण करने, चिनाप वैली को पर्यटन व ट्रैकिंग की दॄष्टि से विकसित करने तथा विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली का चहुँमुखी विकास करने का भरोसा दिया।
नव निर्वाचित विधायक ने जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष से पूर्व वर्षो की भाँति इस वर्ष से शरदोत्सव का आयोजन पुनः शुरू करने की अपेक्षा की।
जनसभा व विजय जुलूस में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भण्डारी, नगर अध्यक्ष रोहित परमार, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, पूर्व वेदपाठी कुशलानंद बहुगुणा, मीना डिमरी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर थपलियाल सहित बड़ी संख्या मे गांव गांव के लोग मौजूद थे।