अनूठी पहल
डीडीहाट (पिथौरागढ़), 8 अगस्त 2025
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर अभिलाषा समिति, पिथौरागढ़ के तत्वावधान में संचालित अभिलाषा एकेडमी, डीडीहाट में एक अनोखी और प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाई-बहन पारंपरिक प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के साथ जोड़ते हुए विद्यालय प्रांगण एवं आसपास के परिसर में स्थित पेड़ों को राखी बांधी और उन्हें संरक्षित व सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ विद्यार्थियों तक सभी के चेहरों पर उल्लास और जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट झलक रहा था। प्रत्येक छात्र-छात्रा ने अपने हाथों से बने पर्यावरण-थीम आधारित राखियों को वृक्षों पर बांधते हुए यह प्रतिज्ञा की कि वे पेड़ों की कटाई रोकने, उन्हें नियमित जल देने और आसपास स्वच्छता बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। जैसे राखी का धागा भाई-बहन के रिश्ते को सुदृढ़ करता है, वैसे ही आज बच्चों ने प्रकृति के साथ अपने रिश्ते को अटूट बनाने का संकल्प लिया है। यह परंपरा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक सतत आंदोलन का स्वरूप ले सकती है।”
अभिलाषा समिति के पदाधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन, बढ़ता प्रदूषण और वनों की कटाई जैसे संकटों से निपटने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग जरूरी है, और विद्यालय स्तर से ऐसे प्रयास भविष्य में बड़े परिवर्तन की नींव रख सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीत, कविताएं और लघु नाटिका भी प्रस्तुत की, जिसमें यह संदेश दिया गया कि “पेड़ काटेंगे तो जीवन संकट में पड़ेगा, पेड़ बचाएंगे तो धरती हरी-भरी रहेगी।” कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने सामूहिक रूप से ‘एक पेड़ – एक जीवन’ का संकल्प दोहराया।
अभिलाषा एकेडमी, डीडीहाट द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों में प्रकृति प्रेम की भावना जागृत करता है, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी यह सोचने पर मजबूर करता है कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व का दायरा केवल मानव संबंधों तक सीमित न रहकर पर्यावरण और पृथ्वी के साथ हमारे अटूट रिश्ते तक भी बढ़ाया जा सकता है।
कार्यक्रम में निदेशक डॉ किशोर कुमार पंत, प्रबंधक चंचल सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अनीता जोशी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।