फोटो- प्रभारी मंत्री की बैठक में मौजद सचिव जावलकर, विधायक व अन्य प्रतिनिधि।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चमोली के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि उडान योजना के लिए भूमि का अन्यत्र चयन करते हुए रविग्राम में स्टेडियम का ही निर्माण कराया जाऐगा। इसके लिए उडडयन सचिव व जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हंै।
सीमान्त विकास खंण्ड जोशीमठ मे स्टेडियम निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होती दिख रही है। शासन स्तर पर पिछले दो दिनो की कवायद के बाद इस मसले का सर्वमान्य हल निकाल लिया गया है। जनपद के प्रभारी मंत्री डा0रावत के नेतृत्व मे बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट व जोशीमठ के जनप्रनिधियों की मुख्यमंत्री से मुलाकात व मुख्य मत्री द्वारा मुख्य सचिव को स्टेडियम निर्माण के स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा उडडयन सचिव दलीप जावलकर को अपने कार्यालय मे बुलाकर पूरे प्रकरण की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जोशीमठ के रविग्राम मे स्टेडियम का निर्माण मुख्य मंत्री की घोषणा के अनुरूप किया जाना है और मुख्य मंत्री द्वारा इस प्रकरण पर स्पष्ट निर्देश भी जारी किए जा चुके है। इसलिए स्टेडियम के लिए चयनित रविग्राम की उक्त भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तान्तरित किए जाने की कार्यवाही यथाशीध्र अमल मे लाई जाय।
प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए पूर्व मे रविग्राम के सभासद समीर डिमरी द्वारा हेलीपेड निर्माण के लिए गैस गोदाम-औली लिंक सडक मार्ग के दोनो ओर की भूमि का प्रस्ताव दिया था उक्त भूमि का चयन उडान योजना के लिए किए जाने हेतु तत्काल सर्वे उपरान्त प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री डा0धन सिंह रावत के कार्यालय परिसर मे रविगा्रम मे स्टेडियम निर्माण को लेकर हुई इस महत्वपूर्ण वैठक मे नागरिक उडडयन सचिव दलीप जावलकर, विघायक महेन्द्र भटट, भाजपा मंण्डल अध्यक्ष जगदीश सती, रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी व सभासद नितिन ब्यास मौजूद रहे।
शासन स्तर पर दो दिनो तक हुई कवायद के बाद अब उम्मीद हो चली है कि कि रविग्राम मे स्टेडियम का ही निर्माण होगा, लेकिन अब स्टेडियम की वाट जोह रहे सीमान्त वासियो व खेल प्रेमियों की निगाहे उक्त भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तान्तरण किए जाने पर टिकी रहेगंी।









