फोटो-स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन के शुभारंभ पर मंच पर अतिथियों का स्वागत करते सभासद समीर डिमरी व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। रविग्राम की रामलीला मंचन 50वें वर्ष मे प्रवेश। स्वर्ण जयंती वर्ष पर रामलीला मंचन का भव्य आयेाजन किया जा रहा है। स्वर्ण जंयती रामलीला मंचन का शुभारंभ 104वर्षीय वयोबृद्ध पंडित महीधर बहुगणा एंव पूजा समिति रविग्राम के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र प्रसाद डिमरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के रविग्राम मे वर्ष 1969से अनवरत श्रीरामलीला मचंन का आयोजन किया जा रहा है। शहरी वातावरण के वावजूद युवा पीढी ने अपने पूर्वजो द्वारा शुरू किए गए रामलीला महायज्ञ को निरंतर जारी रखा है। और इस वर्ष सांस्कृतिक परिषद रविग्राम, महिला मंगल दल रविग्राम, पूजा समिति व युवा मोर्चा रविग्राम द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित रामलीला मंचन को यादगार बनाने के लिए जहाॅ बेहतरीन मंचन के साथ स्टेज साज-सज्जा को भी बेहतर रूप दिया गया है वहीं फ्रैंडस क्लब रविग्राम द्वारा लकी ड्रा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे आकर्षक ईनाम रखे गए है।
सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के तत्वाधान मे आयेाजित स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन के प्रथम दिवस देवगणो्र की स्तुति व रावण , कुभंकरण व विभीषण द्वारा कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रहमा का प्रगट होना और तीनो को वरदान देना, महर्षि नारद द्वारा रावण को कैलाश पर्वत उठाने के लिए उकसाना व रावण का कैलाश पवर्त को हिलाने से लेकर रावण द्वारा अपने दूतो से ऋषि-मुनियो से कर के रूप मे उनके खून की मांग करने तक के दृष्यो का भावपूर्ण मंचन किया गया।
स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन का शुभारभ वयोबृद्ध पंडित महीधर बहुगुणा एंव पूजा समिति रविग्राम के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र प्रसाद डिमरी द्वारा किया गया। मंच पर सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष सुभाष डिमरी, सचिव अंशुल भुज्वांण, रविग्राम के सभासद समीर डिमरी, , डा0संजय डिमरी व हरेन्द्र राणा आदि ने बैज अलंकरण कर उनका स्वागत किया। रामलीला मंचन मे हारमोनियम पर जगदीश बहुगुणा व तबले पर भाष्कर डिमरी संगत दे रहे है। प्रोमटर के रूप मे हर्षर्धन भटट व राकेश डिमरी अपनी भूमिका निभा रहे है। जबकि रामलीला के विभिन्न पात्रों को उनके किरदारो के अनुरूप मेकअप करने की जिम्मेदारी मुरली सिंह राणा द्वारा निभाई जा रही है।