प्रकाश कपरूवाण
चमोली। वोटर आईडी को आधार से लिंक करने को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि आधार कार्ड को लिंक करने से मतदाता सूची मे एकरूपता रहेगी और डुप्लीसकेसी दूर होगी। हालांकि आधार संख्या उपलब्ध कराना मतदाताओं के लिए स्वैच्छिक है। मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के लिए 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। बीएलओ घर.घर जाकर वोटर आईडी को आधार लिंक कराएंगे। मतदाता स्वयं भी विभागीय वैबसाईट www.voterportal.eci.gov.in or voter helpline app से ऑनलाइन आधार लिंक कर सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अब अगले वर्ष से 04 अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का अवसर मिलेगा। नए मतदाता 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर की अर्हता तिथि के आधार अपना नाम मतदाता सूची में जुडा सकते है। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि जनपद के सभी 574 मतदेय स्थलों पर अपने पार्टी के बीएलए नियुक्त कर पुनरीक्षण कार्य के सफल क्रियान्यन में सहयोग करें।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी से रवीन्द्र सिंह नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष से योगेन्द्र सिंह बिष्ट, सीपीआई से ज्ञानेन्द्र खंतवाल, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भवान सिंह चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।