देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आवेदन पत्र में आरक्षण श्रेणी परिवर्तन का अवसर देने के लिए साफ्टवेयर में परिवर्तन कर रहा है। इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 29 सितंबर 2021 को आयोग ने वन आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। 894 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की गई। विभाग से मिले संशोधित प्रस्ताव के कारण आरक्षण की स्थिति में परिवर्तन किया गया है। नए आरक्षण के अनुरूप सामान्य से ईडब्लूएस श्रेणी का परिवर्तन चाहते हैं, लेकिन आन लाइन आवेदन पत्र में यह नहीं हो पा रहा है।
इस कठिनाई को दूर करने के लिए आयोग आवेदन पत्र में आरक्षण श्रेणी परिवर्तन का विकल्प देने के लिए साफ्टवेयर में परिवर्तन करने की प्रक्रिया कर रहा है। इसमें दो से तीन दिन का समय लग सकता है। आयोग इस विज्ञप्ति के लिए समय विस्तार भी करेगा, ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा है कि बेरोजगारों के अनुरोध पर संबंधित हुई कठिनाई को लेकर निस्तारण किया गया, इसके लिए आयोग का धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि आयोग के सचिव ने हाल ही में संपन्न सहायक लेखाकार परीक्षा में हुई गलतियों की जिम्मेदारी ली है। तो आयोग की गलती का खामियाजा आम बेरोजगार क्यों भुगते।
आयोग के अध्यक्ष ने कहा की प्रत्येक पेपर में 5-6 गलतियां निकाल के दो पेपर रद्द कर पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्रों और कुछ कोचिंग संस्थानों ने प्रत्येक पेपर में 15-40 गलतियां तक निकाली हैं, इसलिए अध्यक्ष को अपने बात पर अडिग रहना चाहिए और छात्रों के साथ न्याय होना चाहिए।