देहरादून। बेमौसम बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि से चार धाम यात्रा के बीच आई अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए शासन ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को चारों धामों और हेमकुंड साहिब यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है।
आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम को केदारनाथ, डा.रंजीत कुमार सिन्हा को बदरीनाथ और हेमकुंड, डा.सुरेंद्र नारायण पांडेय को गंगोत्री और यमुनोत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी किए गए कार्यालय ज्ञाप में कहा गया है कि प्रदेश में चल रही चार धाम यात्रा के सुचारू संचालन तथा तीर्थ यात्रियों के सम्मुख आने वाली कठिनाइयों के निराकरण हेतु अपेक्षित कार्यवाही के अनुश्रवण तीन आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उक्त अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे संबंधित धाम में यात्रा के सुचारू संचालन तथा तीर्थयात्रियों के सम्मुख आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए अपेक्षित कार्यवाही के संबंध में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय करते हुए दैनिक आधार पर अनुश्रवण करेंगे, इस संबंध में दैनिक रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।