रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। विधानसभा चुनाव में मात्र कुछ ही दिन शेष है और कांग्रेस में अंदरूनी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हॉट सीट डोईवाला में कांग्रेस से प्रत्याशी के रूप में मोहित उनियाल का नाम आते ही कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व नेताओं में वाद.विवाद और बढ़ता जा रहा है।
जहां एक धड़ा विधानसभा प्रत्याशी मोहित उनियाल का नाम डोईवाला से सामने आते ही समर्थकों द्वारा मिठाई बांटकर व ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मना रही है। वही कांग्रेस का दूसरा धड़ा विधानसभा प्रत्याशी मोहित उनियाल के नाम पर दोबारा विचार करने की मांग कर रही है कई कांग्रेसी समर्थक व सभासदों ने पार्टी के फैसले से नाखुश होकर कांग्रेस के कार्यकर्तओं ने निर्दलीय रूप से नामांकन किया।
जहां एक और पार्टी के फैसले से नाराज रंजीत सिंह बॉबी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गौरव चौधरी ने इतना संघर्ष किया और समय दिया उसके बावजूद भी पार्टी ने उन्हें अनदेखा करते हुए कमजोर व गलत व्यक्ति को प्रत्याशी के रूप में चिन्हित किया।
कांग्रेस कार्यकर्ता भरत भूषण पेले ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी ने बिना सर्वे के प्रत्याशी का नाम घोषित किया है उन्होंने कहा कि वोट कांग्रेस को है लेकिन प्रत्याशी का पुरजोर विरोध है और कहा कि जिन लोगों ने इन्हें प्रत्याशी बनाया वहीं आकर इनका समर्थन करें हम लोग इलेक्शन में समर्थन नहीं करेंगे।
कुड़कावाला के नागेंद्र सिंह नागी व वार्ड नंबर 15 के सभासद अब्दुल कादिर ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए मेहनत करने के बावजूद भी उन्हें मनचाहा प्रत्याशी ना मिलने के कारण मजबूरन निर्दलीय रूप से नामांकन करना पड़ा।
वही पूर्व सीएम के मैदान छोड़ने के बाद अभी तक भाजपा ने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया। जिससे जनता में काफी निराशा देखी जा रही है वही कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम सामने आते ही पार्टी में अंदरूनी मतभेद जारी है।
डोईवाला विधानसभा से अब तक कुल 42 नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं जिसमें से मंगलवार को 13 नामांकन पत्र लिए गए। नामांकन में एक भाजपा से लच्छीराम व दूसरा आप पार्टी के अनुष्का मौर्य के साथ 11 और निर्दलीय नामांकन पत्र दिए गए।