उक्रांद जिला प्रवक्ता कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि हल्द्वानी में बन रही रिंग रोड का स्वागत करते हैं परंतु सरकार को आगाह किया हैं कि रिंग रोड का जो नक्शा सर्वे के दौरान बनाया गया हैं उसमें किसानों की उपजाऊ भूमि को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा हैं।
सरकार विकास के नाम पर किसानों की उपजाऊ भूमि को ख़त्म कर रही हैं गन्ना सेंटर रामपुर रोड ग्राम चाँदनी चौक भगीरथ , तिला, घुरदौड़ा आदि गाँवो के किसानों ने बताया कि उनके परिवार की चौथी पीढ़ी लगातार भूमि पर खेती करती आ रही हैं अनेको परेशानियों में जीवन यापन करने के बाद भी पूर्वजों की पैतृक संपत्ति को संभाल कर रखा हैं परंतु अब सरकार उनकी भूमि पर रिंग रोड बनाना चाहती हैं इसके वह ख़िलाफ़ है।
उक्रांद जिला प्रवक्ता कार्तिक उपाध्याय ने क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत से भी अपील करी हैं कि वह सूबे के मुख्यमंत्री से इस विषय पर वार्ता करें एवं एक अच्छे राजनेता होने का परिचय दें।
भाजपा सरकार ख़ुद को किसानों का हितैषी बताती हैं तो आज सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पुनः जंगल किनारे से रिंग रोड का सर्वे कराएं।
उक्रांद किसानों के साथ खड़ा है और उक्रांद प्रवक्ता नैनीताल कार्तिक उपाध्याय ने कहा हैं कि किसान बहुत परेशान हैं और यदि सरकार रिंग रोड का स्थान नही बदलेगी तो वह किसानों के हित में सबसे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय पहुँच कर आत्मदाह करने को भी तैयार हैं।