गैरसैैंण। बाल सदन जूनियर हाई स्कूल गैरसँण के नौनिहालों ने जम कर पसीना बहाया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र .छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
जूनियर वर्ग से रितिका व प्राथमिक वर्ग से कुषुम चैम्पियन घोषित हुए। सलियाणा हैलीपैड मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं में कृष्णा की टीम बाँलीबाल विजेता बनी वहीं रोशन की टीम अपविजेता रही। बालिका वर्ग कब्बडी खुशबू की टीम ने रिया की टीम को हरा कर अब्बल स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग कब्बडी विजेता का खिताब रोशन की टीम को मिला।
जूनियर बालक फर्राटा दौड़ में पवन व बालिका वर्ग में रितिका प्रथम स्थान पर रहे वहीं प्राथमिक वर्ग से संयम व कुसुम सबसे तेज दौड़। श्रयेश, राधिका व शौर्य 50 मीटर दौड़ में अब्बल रहे। प्री प्राईमरी दौड़ प्रतियोगिता में शौम्या, अखिल, अभिजीत व साक्षी अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे वहीं फन गेम के तहत आयोजित जलेबी कूद में चिराग, चम्मच दौड़ में अनुष्का, मेंढक दौड़ में अंकित पहला स्थान पाने में सफल रहे।
समापन समारोह में विद्यालय के संस्थापक सदस्य वयोवृद्ध 104 वर्षीया बुद्धि देवी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष एम एस नेगी, स्कूल प्रबंधक अभिषेक रावत, प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह रावत, राखी नेगी, मंजू नेगी, रेखा देवी, हरीश पंवार, गबर सिंह, आनंद सिंह, दीपा पंवार, पुष्कर सिंह, दीपा बिष्ट आदि अभिभावक मौजूद रहे।