थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के अंतर्गत नासिर बाजार से भेटा वार्ड तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भेटा वार्ड के नागरिकों ने अपने 17 दिनों के धरना, प्रर्दशन को अब क्रमिक अनशन में तब्दील कर दिया है। भेटा के इस आंदोलन को आज बार एसोसिएशन थराली ने भी समर्थन देते हुए तत्काल सरकार से सड़क निर्माण की मांग की है।
थराली नगर पंचायत के अंतर्गत भेटा वार्ड के नागरिकों के द्वारा नासिर बाजार से भेटा तक 800 मीटर तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर 1 नवंबर से नागरिक यहां तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन पर बैठे थे सरकार के द्वारा उनके इस धरना प्रदर्शन को गंभीरता से नही लेने के बाद भेटा के नागरिकों ने अब क्रमिक अनशन शुरू कर दिया हैं इसके तहत दूसरे दिन भेटा के सागर रावत, अरविंद रावत, नरेंद्र सिंह रावत एवं सूरज रावत बैठे।
आज बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल, सचिव जय सिंह बिष्ट, एडवोकेट देवेंद्र नेगी, ललित मोहन मिश्रा, विरेन्द्र नेगी, पूरन पिमोली, विक्रम रावत, महिपाल सिंह नेगी आदि ने क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंच कर इस आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से नागरिकों की जायज मांग को तत्काल पूरा किए जाने की मांग की।इस दौरान बार के अध्यक्ष डीडी कुनियाल से अनशन स्थल से ही मोबाइल से जिलाधिकारी से वार्ता कर एक बार पुनः सड़क निर्माण के लिए भूर्गभीय टीम को भेजे जाने एवं सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू किए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।












