देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र और उत्तराखंड के फुटबॉल खिलाड़ी रोहित नेगी की बाइक हादसे में मौत हो गई। हादसा पौड़ी से देहरादून आते समय हुआ, बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने रोहित के बाइक को टक्कर मार दी जिसमे उनकी मौत हो गई।
रोहित उत्तराखंड, दिल्ली और झारखण्ड में फॉरवर्ड खिलाड़ी की भूमिका में अपना लोहा मनवाया, मोहन बागान सेल फुटबॉल एकेडमी झारखंड में भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने देहरादून फुटबॉल लीग चैंपियन दून स्टार फुटबॉल एकेडमी से बेहतरीन खेल खेलकर अपना जलवा दिखाया था। वो दिल्ली में नौकरी कर रहे थे और दिल्ली के प्रसिद्ध क्लब गढ़वाल हीरोज एफसी से फुटबॉल खेल रहे थे।












