रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस आज होने वाले थर्टी फर्स्ट समारोह एवं नववर्ष के स्वागत की तैयारियों के बीच शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए जाने को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।
वहीं हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि तंगहाली में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।दिन ढलने के साथ ही शाम के समय कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा ऐसे जरूरतमंद लोगों की निरन्तर मदद की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी द्वारा निवासरत जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित की गयी।इनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।












