रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: कहते है मन साफ़ और सोच ईमानदारी की हो तो करोड़ों का सोना एवं धन किसी काम के नही होते है,अगर मन में लालच आ जाएं तो इंसान एक रुपये के लिए भी नीयत गिरा लेता है। ईमानदारी की ऐसी ही मिसाल थाना अगस्त्यमुनि में नियुक्त मित्र पुलिस के आरक्षी संदीप झिंक्वाण ने दी है, पुलिस जवान को अगस्त्यमुनि में एक लेडिज पर्स गिरा हुआ मिला,जिसमें कुछ पेपर्स व कुछ धनराशि थी आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी पर्स स्वामिनी का कोई पता नहीं चल सका।अथक प्रयासों के उपरान्त इस पर्स को खोज रही युवती के परिजन को उनका पर्स वापस लौटाया गया,जिनके द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।