रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग निवासी सूबेदार रमेश लाल टम्टा जो कि 24वीं बटालियन असम राइफल्स मे सेवारत थे ,विगत कुछ महिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चलने के कारण उनका ईलाज देहरादून के अस्पताल मे चल रहा था।मगर बीते 30 दिसम्बर को उनका अस्पताल में निधन हो गया।
आपको बता दे कि सूबेदार रमेश लाल टम्टा असम राइफल्स की 24वीं बटालियन मे तैनात थेएरमेश लाल मूल रूप से जनपद रुद्रप्रयाग के बोरा दुर्गाधार चोपता के रहने वाले थे।
वही कल 30 दिसम्बर बीती रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। सूबेदार रमेश लाल 34 साल से असम राइफल्स मे सेवा देते आ रहे थे, उनकी उम्र 54 साल थी।
वही जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली तो बोरा गाँव मे उनके परिवारजनों व गाँव मे शौक की लहर फैल गई।
आज शुक्रवार 31दिसम्बरएको रमेश लाल टम्टा के पार्थिव शरीर को देहरादून से उनके पैतृक घाट सिल्ली गंगतल लाया गया। जहाँ आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनकी सिल्ली गगतल घाट पर अंत्येष्टि हुई, जिसमे सेना के जवान, पुलिसकर्मियों, प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि, समस्त ग्रामीणों सहित क्षेत्र के लोगों ने उन्हें नमःआँखों से अंतिम विदाई दी ओर सूबेदार रमेश लाल अमर रहे के नारे लगाये।
वही सूबेदार रमेश लाल अपने पीछे छः बेटियो व पत्नी को छोड़ गयेएउनके परिजनों का रो.रो कर बुराहाल है, सेना से आये जवानों ने उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए मदद आश्वाशन दिलाया।
इस दौरान भाजपा चोपता मण्डल मीडिया प्रभारी मनिंदर कुमार, जगदीश गुसाँई, कर्णवीर गुसाई, हरिलाल टम्टा, रघुबीर लाल, गोकुल लाल, सुमन पुरुषोत्तम, कुँवर लाल, मुरलीधर सहित समस्त ग्रामीण घाट पर मौजूद रहे।