रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अथवा रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीणों के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.10. 2022 को थाना क्षेत्र में कुशालपुर तथा सहसपुर गांव में गांव में आपस में झगड़ा कर शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे थे जिन्हें मौके पर काफी समझाया गया किंतु नहीं माने कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते थे शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु झगड़ा करने वाले सभी व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया जिन्हें पाबंद किए जाने हेतु जाने हेतु श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*नाम पता *अभियुक्त
1 – अभियुक्त – अजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी सहसपुर उम्र 22 वर्ष।
2 – अमन पुत्र विनोद निवासी सहसपुर उम्र 19 वर्ष।
3 – आकाश चौहान पुत्र रमेश चौहान निवासी सेलाकुई उम्र 24 वर्ष।
4 – सर्वोत्तम पुत्र राम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष।
5 – मोहम्मद शाकिर पुत्र पहल मोहम्मद निवासी शंकरपुर उम्र 28 वर्ष।
6 – सागर पुत्र फूल सिंह निवासी सहसपुर उम्र 20 वर्ष।
ReplyForward
|