फोटोः साधु को खाई से ऊपर लाते पुलिस के जवान।
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग मुख्यालय से तीन किमी आगे तिलनी के पास खाई में गिरे एक साधु को पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर सड़क मार्ग पर पहुंचाया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद साधु को बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिए रेफर किया गया।
सोमवार को पुलिस कण्ट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक साधु बाबा रुद्रप्रयाग से तीन किमी आगे लमेरी तिलणी के पास सडक लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गया है। पुलिस कर्मी रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा साधु को खाई से निकालने का रेस्क्यू शुरू किया गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साधु को सकुशल सड़क मार्ग तक पहुंचाया। उस वक्त बाबा की हालत बहुत नाजुक थी, जिसके बाद पुलिस वाहन के बाद पुलिस कर्मियों ने साधु को उपचार के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया। जब साधु को होश आया तो उसने अपना नाम हंसराज महाराज निवासी मथुरा बताया। डॉक्टर्स ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हे बेस चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया। पुलिस टीम में पुलिस कर्मी मुन्ना सिंह चैहान, मनोज खत्री, हरेंद्र बिष्ट, सतीश भटगाईं अभिषेक कुमार मौजूद थे।