रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथः कहते हैं भगवान के द्वार पर इंसान इसलिए जाता कि घर परिवार के सम्पन्न जीवन का बरदान मिले, मगर कई लोगों के साथ भगवान मिले ना मिले पर भगवान के रूप में मदद करने वाले देवदूत जरूर मिल जाते हैं। तब एहसास होता है कि इंसान रूपी भगवान किसी से कम नहीं है! जैसे कई घटनाए केदारनाथ मार्ग पर सामने आ रही हैं, जिन्हे देवदूत के रूप में निभा रहे ये जवान।
केदारनाथ धाम मे दर्शन करने आये दिल्ली के जीतेन्द्र कुमार आज 22 मई 2022 को छोटी लिनचोली में घोड़े से गिरकर गये जिससे उसका पैर फैक्चर हों गया।
जैसे ही इस बात की सूचना डीडीआरएफ टीम भीमबली के जवानों को मिली वे तुरंत घटना स्थल पहुँचे और उनके द्वारा घायल यात्री को छोटी लिनचोली से मीठा पानी तक लाया गया।
वहीं पैदल मार्ग पर तैनात डीडीआरएफ टीम जंगलचट्टी द्वारा यात्री को मीठा पानी से गौरीकुंड तक अपने कंधों पर रेस्क्यू कर लाया गया।
डीडीआरएफ के जवानों द्वारा कठिन पैदल मार्ग से घायल यात्री को जब गौरीकुण्ड पहुंचाया गया तो यात्री जीतेन्द्र कुमार ने इन जवानों के हौसले ओर सेवा समर्पण की सराहना करते हुए धन्यवाद किया, ओर केदारनाथ भगवान से सभी सुरक्षा मे तैनात जवानो की खुशी.तरक्की की प्रार्थना भी माँगी।