फोटो- सर्तकता सप्ताह के दौरान शिशु मंदिर बडा गांव में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाते हिमबीर।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान आईटीबीपी ने अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। लोगों से ईमानदार जीवन शैली अपनाने का आवहान किया।
सर्तकता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के सेनानी विक्रांत थपलियाल ने वाहिनी के पदाधिकारियों व हिमबीरों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। सप्ताह भर चले कार्यक्रमों की श्रृंखला मे वाहिनी के पदाधिकारियों व हिमबीरों के लिए ’’ईमानदारी-एक जीवन शैली’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे हिमबीरों ने बडे उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी उत्कृष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा केन्द्रीय विद्यालय सुनील-जोशीमठ, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय सुनील, सरस्वती शिशु मंदिर बडागाॅव व प्राथमिक विद्यालय परसारी मे भी ’’ईमानदारी-एक जीवन शैली’’विषय पर नौनिहालों के बीच चर्चा/परिचर्चा की गई। साथ ही संबधित विद्यालयो के छात्र-छात्राओ, शिक्षक/शिक्षिकाओं, व मौजूद अभिभावको व ग्रामीणों भी सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान ही प्रथम वाहिनी के सेनानी विक्रंात थपलियाल के नेतृत्व मे वाहिनी के परेड मैदान से सुनील गाॅव तक पदयात्रा का आयोजन किया गया ,जिसमे वाहिनी के हिमबीरों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को ईमानदारी एक जीवन शैली पर वैनर्स, पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया।











