उरगम घाटी, जोशीमठ, चमोली। जहां वनों के कानून बड़े कठोर एवं कड़ी सजा के प्रावधान वन अधिनियम के अंतर्गत हैं, किंतु वही सरकारी कंपनियों को इन कानून का कोई लेना देना नहीं है। जोशीमठ तहसील के अंतर्गत हेंलग में विष्णुगाढ़-पीपलकोटी के नाम से 444 मेगावाट की एक महत्वाकांक्षी जल विद्युत परियोजना टीएचडीसी के द्वारा निर्माणाधीन है। कंपनी की परियोजना निर्माण में ठेकेदारी कर रही एससीसी के द्वारा निर्माण योजना के अंतर्गत डंपिंग जोन के नाम पर लोगों की काश्तकारी के जंगलों को बिना छपान एवं वन हस्थानांतरण किये हुई दर्जनों पेड़ों को काट दिया गया है।
हेंलग के ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी जोशीमठ को दिया है। जिसमें उन्होंने मांग की है, यह हमारा चारा पत्ति का जंगल है। जिसे बिना हमारी सहमति के हमारे लगाए हुए हरे हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया है। गोदावरी देवी, शांति देवी, मंदोदरी देवी, लीला देवी ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी जोशीमठ को भेजे ज्ञापन में कहा है कि हम इस जंगल को 35 साल से तैयार कर रहे हैं और टीएचडीसी एवं ठेकेदार के लोग बिना पूछे हुए बिना अनुमति हरे पेड़ों को काट रहे हैं। जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में शीघ्र कारवाई की जाए। हरे पेड़ों को काटने से रोका जाना चाहिए। पेड़ों को काटना बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां पर डंपिंग जोन बनाने से धूल के कारण हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी आजीविका का साधन एकमात्र जंगल है। इस जंगल को बिना पूछे काटा जाना कानून के खिलाफ है। हम लोग किसी भी हालत में जंगल को काटने नहीं देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे ग्राम प्रधान एवं वन पंचायत सरपंच हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं।
इस प्रकरण में जब नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के उप वन संरक्षक नंदा बल्लभ शर्मा से दूरभाष पर बात की गई। उन्होंने बताया कि एक प्रस्ताव ग्राम प्रधान एवं वन पंचायत सरपंच के माध्यम से राजस्व भूमि में खड़ीक प्रजाति के 10 पेड़ काटने की अनुमति मांगी गई थी। जिसमें स्थानीय बच्चों को खेलने के लिए मैदान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह संरक्षित प्रजाति के पेड़ नहीं हैं। इस कारण उन्हें 10 पेड़ काटने की अनुमति विधिवत दी गई है। साथी ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर टीएचडीसी के लिए डंपिंग जोन बनाने के लिए धोखे से ही हो प्रस्ताव दिया गया है।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट