फोटो. घनघोर जंगल के बीच स्थित अंग्यारी महादेव का मंदिर।
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सावन के पहले सोमवार को पिंडर घाटी के शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
सावन के पहले सोमवार को पिंडर घाटी के बेतालेश्वर मंदिर थराली, चेपड़ों, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी, ग्वालदम, नंदकेशरी, देवाल, देवसारी, बगड़ीगाड़, मेलखेत सहित तमाम शिवालयों में आज प्रातः काल से ही जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा। जहां श्रद्वालुओं ने जलाभिषेक के साथ ही विधिवत् शिव की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी वही कई भक्तों ने शिवालयों में बेलपत्र चढ़ा कर शिव की विशेष पूजा.अर्चना की।इस दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में सुमार अग्यारी महादेव जोकि आबादी क्षेत्रों से करीब 4 से 5 किमी की दूरी पर घनघोर जंगलों के बीच स्थित हैं। में शिव भक्त रविवार से ही पूजा अर्चना के जुटने लगे थे। यहां पहुंचे शिव भक्तों ने रविवार की पूरी रात भजन कीर्तन करते रहे और सोमवार को प्रातःकाल 4 बजे से शिवालय एवं राधाकृष्णन मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना शुरू कर दी। जोकि सोमवार पूरे दिन जारी रही। सोमवार को सुबह से ही क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बावजूद भी शिव भक्तों में पूजा अर्चना के लिए गजब का उत्साह देखने को मिला।












