देहरादून। खेल विभाग राज्य में उदयीमान खिलाड़ियों का छात्रवृत्ति के लिए चयन करने जा रहा है। प्रत्येक जिले में 150 बालक तथा 150 बालिकाओं का इसके लिए चयन किया जाना है। बालक-बालिकाएं 8 से 14 वर्ष के उदयीमान खिलाड़ी होंगे। उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।
संयुक्त निदेशक खेल डा. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य सरकार की खेल नीति के अनुसार प्रत्येक जिले में 150 बालक तथा 150 बालिकाओं छात्रवृत्ति के लिए चुना जाना है। इस संबंध में जारी किए गए शासनादेश के अनुसार 8 से 9 वर्ष के 25-25, 9 से 10 वर्ष के 25-25, 10 से 11 वर्ष के 25-25, 11 से 12 वर्ष के 25-25, 12 से 13 वर्ष के 25-25 और 13 से 14 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी इस छात्रवृत्ति के लिए चुना जाएगा।
छात्र-छात्राओं का चयन उनके स्टेमिना, स्पीड और शक्ति का आकलन कर किया जाएगा। प्रत्येक स्कूल के छात्र-छात्राओं का न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षण होगा। इन चयनित छात्र छात्राओं का ब्लाक फिर जिला स्तर पर अंतिम परीक्षण किया जाएगा।
यह छात्रवृत्ति एक वर्ष के लिए होगी, अगली बार नए सिरे से चयन होगा।