देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। राज्य आपदा प्रतिवादन बल की 20 सदस्यीय पर्वतारोही टीम ने अदम्य साहस और उत्कृष्ट पर्वतारोहण कौशल का प्रदर्शन करते हुए उत्तरकाशी जनपद की नेलांग वैली स्थित नीलापानी क्षेत्र की 6,054 मीटर ऊंची, दुर्गम एवं अब तक अविजित चोटी का सफलतापूर्वक आरोहण किया। बता दे कि बीती 05 अप्रैल को एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने फ्लैग ऑफ किया था। शुक्रवार को अभियान की पूर्णता के उपरांत फ्लैग इन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उत्तराखंड राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड की समृद्ध हिमालयी प्राकृतिक सौंदर्य और पर्वत श्रखलाओं में साहसिक प्रदेश में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए इस प्रकार के अभियानों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। एसडीआरएफ द्वारा आगामी अगस्त व सितंबर माह में भी इसी प्रकार के पर्वतारोहण और साहसिक अभ्यास अभियानों का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग हिमालयी क्षेत्रो में कराया जाना प्रस्तावित है। जिससे प्रदेश की साहसिक पर्यटन संभावनाओं को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई जा सके। टीम ने पर्वतारोहण के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी संचालित किया। जिसके अंतर्गत शिविर स्थलों और पर्वतीय मार्गों से प्लास्टिक व अन्य कचरा हटाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा टीम ने जिस साहस और समर्पण का प्रदर्शन किया है वह पुलिस बल के लिए गर्व की बात है। पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन ने कहा कि नीलापानी क्षेत्र की इस दुर्गम चोटी पर एसडीआरएफ टीम का सफल आरोहण बल की उत्कृष्ट तैयारी, टीम भावना और पर्वतारोहण क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह उपलब्धि यह भी दर्शाती है कि एसडीआरएफ न केवल आपदा के समय बल्कि हर परिस्थिति में तत्पर और सक्षम है। टीम लीडर एसआई मनोज रावत ने इस चुनौतीपूर्ण अभियान के अनुभव साझा करते हुए कहा इस अविजित चोटी तक पहुंचना केवल एक पर्वतारोहण अभियान ही नहीं बल्कि साहस, धैर्य और टीम वर्क की परीक्षा थी। अत्यधिक ऊंचाई, बर्फीले तूफान और ऑक्सीजन की कमी जैसी परिस्थितियाँ हर कदम पर चुनौती थीं लेकिन एसडीआरएफ की टीम ने अटूट संकल्प और अनुशासन के साथ हर कठिनाई का सामना किया और सफलतापूर्वक इस दुर्गम चोटी को फतह किया।
__________________________________________________________
*इस उपलब्धि को संभव बनाने वाली एसडीआरएफ टीम में यह सदस्य शामिल थेः*
एसआई मनोज रावत (लीडर), सचिन रावत (डिप्टी लीडर), अपर उप निरीक्षक विरेन्द्र काला (क्लाइम्बिंग लीडर), मनोज कुमार (दूरसंचार), लीडिंग फायरमैन रवि चौहान, मुख्य आरक्षी सूर्यकांत उनियाल, सुशील कुमार, राकेश राणा, हरीश असवाल, फायरमैन प्रवीण चौहान, यशपाल सिंह, कांस्टेबल बसंत कुमार, सुरेंद्र गोस्वामी, आशीष बिष्ट, महेंद्र सिंह, किशन सिंह, अरविंद सिंह, फार्मासिस्ट अभिषेक व्यास, कुक जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह।