गैरसैंण। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के चुनावों को सम्पन्न कराने गुरूवार को 101 टीमों में 505 चुनाव कर्मी निर्धारित स्थानों के लिए रवाना किये गये। 50 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है।
ब्लाक गैरसैंण में 95 ग्राम पंचायतों 77 प्रधान पदों पर चुनाव होने हैं जबकि 18 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, प्रधान पद के लिए 216 उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे हैं। क्षेेत्र पंचायत के 40 पदों में से 34 पर निर्वाचन होना है, जबकि 5 निर्विरोध व मैखोली वार्ड पर नामांकन रद्द होने से अभी रिक्त है। क्षेत्र पंचायत में कुल 96 उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्राम पंचायत के 679 पदों में से 311 निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं, जबकि 352 पदों पर नामांकन नहीं होने से रिक्त हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 16 पदों पर 33 उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे हैं।
खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने बताया कि ब्लाक के 95 ग्राम पंचायतों में 101 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। 500 से अधिक मतदाता वाले कुछ क्षेत्रों जैसे मेहलचौरी, देव पुरी, अंद्रपा क्षेत्रों में व्यवस्था के तहत अतिरिक्त मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत पांडे ने कहा कि मतदान के दौरान लाईन में लगे मतदाताओं के अतिरिक्त निर्वाचन के सभी क्षेत्रों में धारा 144 प्रभावी की गई है। और आदर्श आचार संहिता लागू है। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग कर्मियों को अग्रिम भत्ता भुगतान करने के साथ साथ खाने व रहने की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। पोलिंग केंद्रों में भोजन माताओं के माध्यम से ही भोजन व्यवस्था करायी गई है इसके अतिरिक्त पोलिंग कर्मी कहीं बाहर से भोजन नहीं ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की तैयारी भी कर दी गई है 16 अक्टूवर को होने वाले निर्वाचन के लिए ब्लाक देवाल और नारायणबगड की टीम 14 को तथा ब्लाक थराली की पोलिंग पार्टी 15 को रवाना कर दी जायेंगी।