गैरसैंण । राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत नव गठित स्वयं सहायता समूहों का अभिनवीकरण प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ब्लाक सभागार में प्रातः 11 बजे से खण्ड विकास अधिकारी जगत सिंह द्वारा प्रारम्भ किया गया।
कार्यशाला के प्रथम दिन खण्ड विकास अधिकारी ने विस्तार से कहा कि एस जी एस वाई के दस वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त भारत सरकार द्वारा कराये गये मूल्यांकन के आधार पर उक्त योजना को मिशन के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है । इसके तहत जिन ग्राम पंचायतों में पांच या अधिकसमूह बने हैं वहां पर एक वी ओ और 10 वी ओ पर एक वी एल सी गठित की जानी है। प्रति स्वयं सहायता समूह को एक लाख दस हजार, वी ओ को 75000 और वी एल सी तीन लाख पचास हजार की राशि स्टार्टअप मनी दिये जाने का प्राविधान हैसाथ ही समूूहों का सीधा सम्बन्ध बैंकों से सी सी एकाउन्ट से जोडा जाना है। साथ ही प्रति एस सी , एस टी समूह को एक लाख पैसठ हजार की राशि दिये जाने का प्राविधान है।
बी एम एम ब्लाक मिशन मैनेजर सोहन लाल जिन्गोडी ने समूह के पांच सूत्रों साप्ताहिक बैठक, साप्ताहिक ऋण देना, साप्ताहिक वचत, तथा अभिलेखों का लेखा जोखा रखना के बारे में बिस्तार से जानकारी देते हुए कार्यवाही पंजिका, उपस्थिति और बचत पंजिका, केश बुक, के बारे मेंविस्तार से जानकारी देते हुए समूह की आय के श्रोत जैसे वचत पर व्याज, सामाजिक कार्यों में सहयोग से पारितोषण राशि प्राप्त करना, सफाई के लिए शुल्क लेना , सामूहिक भूमि पर मछली पालन, मुर्गी पालन, आदि आर्थिक गतिविधियों से सम्बन्धित कार्यक्रम करना के बारे में भी जानकारी दी ।
इस दौरान नोडल अधिकारी राकेश सजवाण ने बताया कि अगस्त 2017 से समूहों का गठन क्षेत्र में किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रारम्भ सांसद ग्राम लामबगड और मुख्य मन्त्री आदर्श ग्राम काली माटी खनसर से समूह गठित कर किया गया है। उत्तराखण्ड सरकार के माध्यम से गैरसैण ब्लाक में दो वाह्य सी आर पी टीम समूहों के गठन का कार्य कर रही है पहली टीम कोठा ,कुनीगाड , भण्डारीखोड, गोगना, तथा दूसरी टीम नगली ढमकर , भल्सों में कार्य कर रही है।
इस दौरान मिशन का प्रोफेशनल रिसोर्स परसन पी आर पी अमरेन्द्र कुमार के सहयोग से क्षेत्र की हरसारी , रंगचौंडा, धारगट , मेहलचौरी, भनोटग्वाड, उजटिया , थाला, कोठा , बदियासेम,बिसराखेत ,सिलंगा की स्वयं सहायता समूह की रंजू, नन्दी, पार्वती, उमा, कमला, आदि 60 महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।