थराली से हरेंद्र बिष्ट।
संविधान दिवस के मौके पर पिंडर घाटी के राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी एवं नारायणबगड़ में संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राध्यापकों ने छात्र छात्राओं को संविधान के अनुरूप आचरण करने की शपथ दिलाई।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में संविधान दिवस पर आयोजित गोष्ठी में प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों छात्र, छात्राओं को संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इसी दिन हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान ही है जो हमें एक स्वतंत्र देश के एक स्वतंत्र नागरिक की भावना की अनुभूति कराता है। संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार हमें हमारे अधिकार देते हैं, वहीं इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमें अपने दायित्वों की भी याद दिलाते हैं।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित जोश, सुशील कुमार, डॉ ललित जोशी, डॉ प्रतिभा आर्य, डॉ पुष्पा रानी, अनुज कुमार, मोहित उप्रेती, कुलदीप जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए। उधर राजकीय डिग्री कालेज नारायणबगड़ में भी प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरजमणी कुड़ियाल, डॉ हरीश चंद्र, डॉ विक्रम सिंह नेगी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई।