28 मार्च 2022,
उत्तराखंड समाचार।
कमल बिष्ट,
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में तंबाकू निषेध, धूम्रपान निषेध नामक बिंदु पर विचार गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय की नशा मुक्ति समिति के तत्वधान में किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ. महंथ मोर्या ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू का सेवन एक सामाजिक बुराई है युवाओं को इस बुराई से बचना चाहिए। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता मौ.अकरम प्रभारी एसओजी व राष्ट्रीय टास्क फोर्स पुलिस कोटद्वार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए तंबाकू, धूम्रपान आदि के विरुद्ध कानून की जानकारी दी और युवा वर्ग को नशे की लत से दूर रहने की अपील की।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर निर्भर है, देश का विकास तभी संभव है जब देश का युवा वर्ग स्वस्थ है, साथ ही साथ नशे की लत के दुष्परिणाम बताते हुए, नशा मुक्त का संकल्प दिलाया। विचार गोष्ठी के संबोधन करते हुए डाॅ. संत कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को कमजोर करने की प्रथम कड़ी नशा है। विचार गोष्ठी में डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. सुषमा भट्ट थोड़ी, तृप्ति दिक्षित, डॉ. किशोर चौहान, छात्रा आंचल, छात्र सूरज चौहान, अभिषेक आदि ने विचार व्यक्त किए। डॉ. हीरा सिंह, डॉ. मुकेश रावत, डॉ. स्मिता तिवारी, डॉ. अकेश चौहान आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. किशोर चौहान व डॉ. तृप्ति दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। विचार गोष्ठी के संयोजक डॉ. अजीत सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।