रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अटल उत्कृष्ट रा.इ.का.रुद्रप्रयाग का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ आज 30 दिसम्बर2022 को रा.बा.इ.का.रुद्रप्रयाग की प्रधानाचार्य श्रीमती रावत,प्रधानाचार्य आर एस भदोरिया,अभिभावक संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सेमवाल,राजेंद्र प्रसाद नौटियाल (अध्यापक अभि संघ अध्यक्ष) रा इ का रुद्रप्रयाग,एस ऍम सी अध्यक्षा पार्वती देवी गोस्वामी,ग्राम प्रधान अनूप सेमवाल द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया l
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संतोष पंवार ने रा.सेवा योजना के उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा परमो धर्म ही स्वयंसेवक का मुख्य उद्देश्य होना चाहिएl
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रावत ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहा कर समाज सेवा करने की बात कही l प्रधानाचार्य भदौरिया ने स्वयंसेवकों को शिविर में रहकर प्रतिदिन पढ़ाई करते हुए समाज सेवा के लिए भी निर्देशित किया l
अभिभावक संघ अध्यक्ष सेमवाल ने स्वयंसेवकों को समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही l
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत और संकल्प गीत से किया गयाlमुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई lस्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया गया l
इस अवसर पर नरेश जमलोकी,डी पी कोठारी,बी एस जेठूड़ी सभी अध्यापकगण,कर्मचारीगण एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संचालन सह कार्यक्रम अधिकारी भगत सिंह नेगी द्वारा किया गया l
ReplyForward
|