देहरादून। शासन ने सात आईएएस, पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। कुछ के विभागों में फेरबदल किया गया है और कुछ को नए विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे को संस्कृत शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनके शेष प्रभार पूर्ववत बने रहेंगे।
श्रीमती नुपुर को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की के प्रभार से मुक्त किया गया है। उनका स्थानांतरण डिप्टी कलेक्टर टिहरी के पद पर किया गया है।
अंशुल सिंह को वर्तमान पदभार संयुक्त मजिस्टेट रुड़की तथा उप मेलाधिकारी कुंभ के साथ साथ आयुक्त नगर निगम रुड़की के पद पर तैनात करने का निर्णय किया गया है।
आर मीनाक्षी सुंदर में वर्तमान पदभार के साथ सचिव संस्कृत शिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।
शिव कुमार बरनवाल को उनके वर्तमान पदभार के साथ अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जय भरत सिंह को अपर जिलाधिकारी नजूल/प्रशासन उधमसिंहनगर के पदभार से अवमुक्त करते हुए उपायुक्त गन्ना काशीपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
राज्य प्रतीक्षा के अपर सचिव रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त एवं नियोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।