निशानेबाज कविता ढौंडियाल का हुआ भव्य स्वागत
गैरसैण। रविवार को आईटीबीपी में सेवारत रिखोली गांव निवासी कविता ढौंडियाल का अपने गृहक्षेत्र पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
कविता ने 50 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीत कर देश प्रदेश के साथ ही क्षेत्र व अपने मां बाप का नाम रोशन किया है।
कविता का गैरसैण पहुंचने पर रामलीला मैदान में कविता के साथ ही पिता दिनेश ढौंडियाल का व उनकी माता का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान गिरिश डिमरी, नपंअ पुष्कर रावत,सरोज शाह, कुसुम लता गैड़ी, रामचंद्र गौड़, जगदीश ढौंडियाल,रणजीत शाह आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक अनिल नौटियाल ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।












