- अलग-अलग आयु वर्गों में हुए शामिल तीन दिवसीय प्रतियोगिता में शनिवार को होगा फाइनल
- सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी के शूटर्स प्रतियोगिता मैं चल रहे सबसे आगे
देहरादून। बृहस्पतिवार को हरिद्वार बाईपास स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में सोशल बलूनी ओपन शूटिंग चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। अलग-अलग वर्गों में निशानेबाजों ने अपनी निशानेबाजी की कला का हुनर दिखाया।
इस अवसर पर पॉलिगॅान गु्रप ऑफ कंपनी के निदेशक एस. एस. पवांर सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी के चेयरमैन डीएस पंवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें टीम भावना और अंतिम समय तक संघर्ष करना सिखाते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेलों में भारत नई उपलब्धियों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शूटिंग समेत तमाम खेलो के कारण हमें ओलंपिक में गर्व से सीना चौड़ा करने का मौका मिला है। हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचा है। युवा खिलाड़ियों को उन सभी विजेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।
निदेशक विपिन बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमारे युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं।
पहले दिन एयर राइफल आईएसएसएफ कैटेगरी में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के दिव्यांशु कपरवाण 589, एयर राइफल आईएसएसएफ वीमेन कैटेगरी में प्रियांशी रावत 577, एयर पिस्टल आईएसएसएफ वुमन कैटेगरी में गौरी चौहान 555, एयर पिस्टल मैन कैटेगरी में आदित्य जोशी 562 और एयर पिस्टल एनआर कैटेगरी में अक्षत राज 369 स्कूल के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। प्रतियोगिता मैं देश भर से अलग-अलग वर्गों में 70 से ज्यादा खिलाड़ी ने हिस्सा लिया हैं। इस मौके पर स्कूल के अकैडमिक डायरेक्टर ब्रिगेडियर बिनोद पसबोला , प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, कोच अक्षय आनंद समेत समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।