फोटो–प्रथम स्काई रनिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के साथ डीआईजी जीएस चैहान व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के डीआईजी गंभीर ंिसहं चैहान ने कहा कि भारत मे पहले ’’स्काई रनिंग प्रतियोगिता ’’ से उत्तराखंड व औली को नई पहचान मिली है। भारत मे पहले आयोजन के लिए उत्तराख्ंाड के औली व जोशीमठ को चयनित किए जाने पर इंटरनेशनल स्काई रनिंग फेडरेशन का आभार जताया।
डीआईजी श्री चैहान यहाॅ विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे स्काई रनिंग चैपिंयनशिप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि शीतकालीन खेलांे के अंर्तराष्ट्रीय केन्द्र के रूप मे ख्याति प्राप्त औली मे भारत की पहली स्काई रनिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, यह साहसिक पर्यटन के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने औली-जोशीमठ मे स्काई रनिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयेाजित किए जाने के लिए इंटरनेशनल स्काई रंिनग फेडरेशन का प्रदेश व क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया। श्री चौहान ने प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों के उज्जव भविष्य की कामना की।
स्काई रनिंग प्रतियोगिता के आयोजक अजय भटट ने कहा कि उनके प्रयासों से पहली बार भारत मे इस प्रकार की प्रतियोगिता हुई और इसके लिए औली-जोशीमठ का चयन किया गया। इसके लिए उन्होने भी स्काई रनिंग फेडरेशन का आभार प्रदर्शित किया। श्री भटट ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के डीआईजी गंभीर ंिसह चैहान व अन्य अधिकारियो/अधीनस्थ अधिकारियों व हिमबीरो का आभार जताया।
समापन समारोह से पूर्व राॅक क्लाइंबिंग एरिया औली से रोप-वे के दस नंबर टावर व गौरसों तक 16 से 20 किमी0 की दौड आयोजित की गई। जिसके सीनियर वर्ग मे उत्तरांखड के मयंक डिमरी ने पहला, आईटीबीपी के विनोद व राजेश ने क्रमश दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग मे आईटीबीपी की काॅस्टेबल बबिता ने पहला, कांस्टेबल राखी ने दूसरा व उत्तराख्ंाड की प्रीति डिमरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डीआईजी श्री चैहान ने मेडल पहनाकर व पुरूष्कार देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह मे स्काई रनिंग एशोसिएशन आॅफ इंडिया के सचिव कुलदीप पाटिल, पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0महेन्द्र कुमार, उप सेनानी विपिन मिश्रा, नानक चंद व जगदीश पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद थे।