प्रकाश कपरुवांण।
औली। विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग ढलानों पर रविवार को राष्ट्रीय स्तर की स्काई रनिंग एवं स्नो सूइंग चैम्पियनशिप का विधिवत शुभारंभ हुआ। बर्फ के खेलों की यह स्पर्धा अब ओलंपिक खेलों में भी सम्मिलित हो चुकी है।

स्काई रनिंग एसोसिएशन एवं स्काई माउन्टनेरिंग एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल एवं पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के डीआईजी यशपाल सिंह ने किया।
चैम्पियनशिप के पहले दिन स्काई रनिंग व स्नो सूइंग की दौड़ हुई, जिसमें पुरूष व महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
स्काई रनिंग के पुरुष वर्ग मे सेना की गढ़वाल स्काउट्स बटालियन के प्रीतम सिंह ने पहला व विपेन्द्र सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि आईटीबीपी के राजेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, इस स्पर्धा मे उत्तराखंड टीम के आयुष डिमरी चौथे स्थान पर रहे।
स्काई रनिंग महिला वर्ग मे उत्तराखंड की प्रिया डिमरी ने पहला, आईटीबीपी की प्रिंस कुमारी ने दूसरा तथा उत्तराखंड की ही सपना रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
चैम्पियनशिप की दूसरी स्पर्धा स्नो सूइंग मे आईटीबीपी के बलवंत सिंह ने पहलाएगढ़वाल स्काउट्स के धर्मेन्द्र सिंह व सूरज सिंह ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।जबकि इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में आईटीबीपी की प्रिंस कुमारी ने पहला व रागिनी नेगी ने दूसरा तथा उत्तराखंड की सपना रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य आयोजक अजय भट्ट, आयोजन समिति के विमलेश पंवार, राजीव मेहता, विजयंत रावत, विकेश डिमरी के अलावा रोप वे प्रोजेक्ट के प्रबंधक संचालन इंजीनियर दिनेश भट्ट, आईटीबीपी औली के उप सेनानी नानक चन्द्र ठाकुर, जोशीमठ के थानाध्यक्ष आर एस खोलिया, जीएमवीएन औली के प्रबंधक नीरज उनियाल, निगम के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी, चियर लिफ्ट प्रभारी राजेन्द्र डिमरी, नागेन्द्र सकलानी सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे।
प्रतिस्पर्धा में सेना, आईटीबीपी के अलावा जोशीमठ, सुनील मारवाड़ी, रविग्राम, सिंहधार, परसारी, पांडुकेश्वर, सुभाईं.भविष्य बद्री, तपोवन, पुलना/भ्यूंडार आदि क्षेत्रों के युवाओं ने प्रतिभाग किया।
स्काई रनिंग एसोसिएशन एवं स्काई माउन्टनेरिंग एसोसिएशन ने उद्घाटन समारोह मे पहुंचे सभी आगंतुक अथितियों का स्वागत किया।











