रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून। अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नशामुक्त उत्तराखण्ड के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा विगत 2 माह में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी की गई साथ ही अन्य माध्यमों से सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि भाऊवाला व आसपास क्षेत्र मे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए।
25/26-10-2022 की रात्रि में जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभि0 जब्बार को क्रेशर के पास पीठवाली गली सेलाकुई से मोटर साईकिल के साथ 220 पल्सर के साथ संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो आकस्मिक चैकिंग मे अभियुक्त के कब्जे से 06.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
अभियुक्त जब्बार के कब्जे से 06.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को स्मैक परिवहन करने मे प्रयुक्त मोटर साईकल 220 के गिरफ्तार कर
अभियु्क्त के विरुद्द थाना सेलाकुई पर धारा 8/21/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
*नाम पता अभियुक्त*
1- जब्बार पुत्र मौ0 वकील निवासी बिलासपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल बिहाईव कालेज रोड जमनपुर सेलाकुई थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण*
1- 06.20 ग्राम अवैध स्मैक।
2- मोटर साईकिल 220 पल्सर Uk16D-8354 घटना मे प्रयुक्त।
*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त वर्ष 2021 में अवैध स्मैक तस्करी करने पर पकडे जाने पर जेल जा चुका है!
*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 मुकेश नेगी
2.आरक्षी ब्रजपाल सिंह
3.आरक्षी त्रेपन सिंह
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!