थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले 5 वर्षों से इस विकासखंड के अंतर्गत डुग्री गांव के दरमोला तोक में स्थापित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के नन्हे मुन्ने बच्चों को खंडहर में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों की मांग के बावजूद भी मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का भवन 5 वर्षों बाद भी नही बन पाया हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं।
डुंग्री गांव की ग्राम प्रधान दीपा मिश्रा, ग्रामीण विजय भारती ने बताया कि डुग्री गांव के दरमोला तोक में एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की वर्षों पहले स्थापना की गई थी। किंतु नौनिहालों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था नही होने के कारण नौनिहालों को जहां तहां बिठा कर आंगनबाड़ी का संचालन किया जाता रहा। 5 वर्ष पूर्व विकासखंड कार्यालय के द्वारा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के नाम से एक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जोकि आज तक पूरा नही हों सका है।
उन्होंने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य पूरा किए जाने के लिए कई बार विकासखंड कार्यालय से मांग करने के बावजूद इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा हैं। केंद्र की सहायिका पूजा देवी ने बताया कि वर्तमान में केंद्र का संचालन गांव में बने बारात घर में किया जा रहा हैं।वह भी जीर्ण-शीर्ण हैं जिससे हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती हैं।हल्की बारिश, तूफान एवं अधिक ठंड एवं गर्मी में मजबूरन केंद्र को नौनिहालों की सुरक्षा की दृष्टि से बन्द करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने तत्काल निर्माणाधीन भवन को ब्लाक कार्यालय से पूरा करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।