फोटो–बर्फबारी के बाद हिमक्रीडा केन्द्र औली मे निर्मित कृतिम झील का विंहगम दृष्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली बर्फ से लबालब हो गया है। नजारा देखकर पर्यटकों व पर्यटन ब्यवसायियों के चेहरे खिल उठे।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार औली मे दूसरे दिन जमकर बर्फबारी हुई। औली के साथ औली से लगे सुनील, परसारी, नोग-चैडारी, डाडौ व भैना तक भी बर्फ की फुआरे गिरी। निचले इलाको मे करीब आधा से एक इंच तक ही बर्फ जम सकी। लेकिन औली जीएमवीएन कैंपस एरिया मे करीब एक फीट व उससे ऊपर लोअर स्कीइंग स्लोप, अपर स्कीइंग स्लोप व दस नबंर टावर तक करीब एक से डेढ फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।
औली मे बीते रोज दोपहर दो बजे से शुरू हुआ हिमपात पूरी रात्रि तक जारी रहा। लगातार बर्फबारी के कारण विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जोशीमठ-औली विद्युत लाइन की मरम्मत मे विद्युत कर्मी जुटे हैं। बर्फबारी के कारण जगह-जगह विद्युत तार टूटे हुए है।
औली मे हिमपात के बाद बर्फ का दीदार करने औली पंहुचे पर्यटको के खुशी का ठिकाना ही नही रहा। सुबह होते ही पर्यटक कमरो से बाहर निकलकर बर्फ मे सेल्फी खींचने पर जुट गए। बर्फबारी के बाद औली का मौसम एक दम सुहावना हो गया। सोमवार को औली सहित अन्य क्षेत्रो मे पूरे दिन गुनगुनी धूप रही।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे बर्फबारी से पर्यटको के साथ ही पर्यटन ब्यवसायियों के भी चेहरो की रौनक लौट गई है। ब्यवसासियो को उम्मीद है कि बर्फबारी के बाद पर्यटक औली का रूख करेगे। हाॅलाकि औली मे इस वर्ष बीती 25दिसबंर से ही पर्यटको का आवागमन निरंतर जारी है। जीएमवीएन के गेस्ट हाउस सहित अन्य प्राइवेट होटल व कोटेज फुल चल रहे है। लेकिन ब्यवसायियों का मानना है कि पौष माह मे हुआ हिमपात काफी समय तक टिका रहेगा। और पर्यटक बर्फ का आंनद उठा सकेगे।
पर्यटन ब्यवसायी अंति प्रकाश साह, सुभाष डिमरी,, नागेन्द्र सकलानी, संतोष कुॅवर आदि का कहना है कि औली का महत्व ही बर्फबारी पर टिका है। अच्छी बर्फबारी होने से पर्यटको का आवागमन बढेगा इसका लाभ औली व आस-पास के ब्यवसायियों के अलावा पूरे राज्य को होगा। जरूरत जोशीमठ-औली सडक मार्ग को दुरस्त रखने की है ताकि पर्यटक बर्फबारी के दौरान रोप-वे के अलावा वाहनो से भी औली पंहुच सके।
औली मे बर्फबारी के साथ ही जीएमवीएन ने भी सात एवं चैदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स संचालित करने की पूरी तैयारी कर ली है। जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार बर्फबारी के साथ स्कीइंग सीखने के इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के लगातार फोन आने शुरू हो गए है। और उनसे आॅन लाइन बुकिंग के लिए कहा गया है।