अल्मोड़ा। भारी बारिश के बाद अल्मोड़ा में बर्फबारी हुई इसे पूर्व अल्मोड़ा 2015 में बर्फबारी हुई थी । वही अल्मोड़ा में बर्फबारी से जबरदस्त ठंठ लौट आई है। मंगलवार रात में हुईं झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर बर्फबारी हुईं, सुबह लोगों की आॅखें खुली तो चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछीं थी। इधर, बर्फबारी के चलते पर्वतीय सर्द समीर के चलते तापमान महिने के सबसे निचले स्तर पर पहुॅच गया है।
अल्मोड़ा नगर में जमकर बर्फबारी हुए वहीं गधोली, बिनसर, लमगड़ा, धौलछीना, विमलकोट, वृद्ध जागेश्वर, लमगड़ा बाराकुना, धौलादेवी, जागेश्वर, बाराकुना, जलना, शीतलाखेत, शहरफाटक समेत पहाड़ियों में पाॅचवीं बार बर्फबारी हुईं। चैबटिया, भटकोट, दुनागिरी क्षेत्र में भी बर्फबारी हुईं है। वहीं, बेमान मौसम के चलते घाटियों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। मौसम में आईं तब्दीली के चलते पूरे जिले में जबरदस्त शीतलहर का कहर जारी है। लोगों ने बुधवार को ठंड से बचने के लिए अलाव एवं गर्म कपड़ों का सहारा लिया।